पालमपुर। कांगड़ा जिला के उपमंडल धीरा के तहत पंचायत मूंढी के गांव मेले में रविवार को दुखद हादसा हुआ है। यहां न्यूगल खड्ड में दादा और दो पोतों की डूबने से मौत हो गई। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, मेले गांव के 70 वर्षीय प्रकाश चंद अपने दो पोतों आरुष (8 वर्ष) और तरु (6 वर्ष) को लेकर न्यूगल खड्ड में कपड़े धोने के लिए गए थे। प्रकाश चंद खड्ड किनारे कपड़े धोन लगे और दोनों पोते खड्ड के पानी में खेलने और नहाने लगे।
नहाते हुए दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चे चिल्लाने लगे तो दादा प्रकाश चंद भाग कर आए और उनको बचाने के लिए पानी में कूदे। वह न उन दोनों को बचा पाए और न ही अपनी जान बचा पाए। तीनों दादा-पोते गहरे पानी में समा गए।
आसपास कोई भी उनकी आवाज नहीं सुन पाया। कुछ समय बाद जब गांव वालों को इस घटना का पता चला तो सभी मौके पर पहुंचे और तीनों की तलाश में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों को शवों को पानी से निकाला गया। परिवार में शोक का माहौल है। हर कोई इस घटना से आहत है।