Breaking News

  • चंडीगढ़ में सड़क पार करते अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, HRTC चालक की गई जान
  • हिमाचल : कांगड़ा, मंडी सहित इन जिलों में तूफान का कहर, आगे कैसा रहेगा मौसम- जानें
  • हरिपुर के सूर्यांश को जन्मदिन मुबारक
  • हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले
  • कांगड़ा : तूफान का कहर, बड़ोह में ईंटों के ट्रक पर गिरा बरगद का बड़ा पेड़, दो की गई जान
  • दाड़लाघाट : डाक पालक हेमंत शर्मा व सहायक इस्माइल खान को किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्यों के लिए नवाजे
  • धर्मशाला बस अड्डे के पास 6 दिन से खाई में गिरा बैल रेस्क्यू- गौशाला भेजा
  • न्यूगल खड्ड में नहाते हुए पानी में डूबे दो पोते-बचाते हुए दादा ने भी गंवाई जान
  • नौकरी के लिए विदेश जा रहे हिमाचल के ये 29 युवा, आ गया वीजा और टिकट
  • मंडी : सिड्डू, कचौरी का जायका, सेहत का भी ख्याल, रोजगार भी दे रहीं बैरी की रक्षा देवी

हीट वेव अलर्ट : चंबा, बिलासपुर और सोलन के स्कूलों में भी छुट्टी

ewn24 news choice of himachal 29 May,2024 8:34 pm

    चंबा/बिलासपुर/सोलन। हिमाचल में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। हिमाचल में तापमान 46 पार हो गया है। अगले दो दिन भी लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। हीट वेव के चलते कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर के बाद चंबा, सोलन और बिलासपुर में भी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। चंबा और बिलासपुर में 30 और 31 मई को छुट्टी रहेगी। एक जून को लोकसभा चुनाव मतदान को लेकर छुट्टी है। दो जून को रविवार है। ऐसे में अब स्कूल 3 जून को लगेंगे। वहीं, सोलन जिला में 4 जून तक स्कूलों में छुट्टी कर दी है। 

    जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा मुकेश रेपसवाल ने अत्यधिक गर्मी के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिहाज से जिला के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को 30 मई से 31 मई तक बंद रखने की आदेश जारी किए हैं। मतदान केंद्र वाले स्कूल परिसरों में स्कूल प्रभारी को चुनाव ड्यूटी पर तैनात नहीं होने वाले स्थानीय स्कूल के एक शिक्षक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी/ मल्टी टास्क वर्कर/ मिड डे मील वर्कर की 30 मई से 1 जून तक उपस्थिति सुनिश्चित बनानी होगी।

    आदेश में आगे कहा गया है कि 30 मई से 31 मई  तक पूर्व निर्धारित परीक्षाओं वाले विद्यालय खुले रहेंगे तथा उनका समय सुबह 8  बजे से दोपहर 12  तक रहेगा। स्कूल प्रबंधन को पेयजल और कूलिंग फैसिलिटी उपलब्ध करवानी अनिवार्य रहेगी। विद्यालय के पास फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता अनिवार्य रहेगी तथा  गर्मी के कारण विद्यार्थी के बीमार होने पर चिकित्सक और नर्स का प्रबंध भी आवश्यक रहेगा।


    डीसी मनमोहन शर्मा ने सोलन जिला के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल चार जून तक बंद रखने से संबंधित आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार भारतीय मौसम विभाग की ओर से 30 मई से 03 जून, 2024 तक सोलन जिला में हीट वेब चलने तथा शुष्क मौसम रहने की चेतावनी जारी की गई है। इसके दृष्टिगत उप निदेशक उच्चतर शिक्षा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों को इस अवधि में बंद रखने संबंधी आग्रह किया गया है। इन परिस्थितियों के दृष्टिगत सोलन ज़िला में ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले सभी स्कूल 30 मई से 04 जून, 2024 तक बंद रहेंगे। आदेशों के अनुसार शिक्षक एवं गैर-शिक्षक स्टॉफ को स्कूलों में उपस्थित रहना होगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather