शिमला। हिमाचल में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, गरज के साथ बारिश और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 27 अप्रैल, 2025 की अपडेट के अनुसार 28, 29 और 30 अप्रैल को ऊना, कुल्लू और मंडी में अलग-अलग स्थानों पर लू (Heat Wave) चल सकती है।
वहीं, 1 मई, 2025 को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और तेज हवा चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
वहीं, किन्नौर और लाहौल स्पीति में तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। 2 और 3 मई को भी मौसम खराब रह सकता है।
हिमाचल में अधिकतम तापमान की बात करें तो शनिवार को ऊना और पांवटा साहिब का सबसे अधिक 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
शिमला का 26.6, सुंदरनगर का 36.5, भुंतर का 34.2, धर्मशाला का 31.1, नाहन का 35.1, मनाली का 25.7, कांगड़ा का 36.9, चंबा का 32.4, धौला कुआं का 37.9, बरठीं का 35.9, बजौरा का 32.7 रिकॉर्ड किया गया है।