शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में बस किराए को लेकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की। अभिभावकों के साथ सौहार्दपूर्ण चर्चा के बाद किराये की दरों में संशोधन किया गया है।
1-6 किलोमीटर तक किराया 1800 रुपए से घटाकर 1200 किया गया। साथ ही दूरी सीमा 1 किलोमीटर बढ़ाई गई। 6-12 किलोमीटर दूरी के लिए किराया 2500 रुपए से घटाकर 1800 रुपए किया गया। साथ ही दूरी सीमा 2 किलोमीटर बढ़ाई गई।
12 किलोमीटर से अधिक दूरी वालों के लिए अब किराया 2000 रुपए तय किया गया है। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।