देहरा। देहरा पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत शनिवार को एक गाड़ी से देसी शराब की 36 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना देहरा ने गुप्त सूचना के आधार पर संदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी बोंगता को पकड़ा है। उसके पास गाड़ी में से कुल 36 बोतल देसी शराब मार्का संतरा बरामद की गईं।
मामले में Excise Act के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।