ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला बदूही में एक साथ मुख्य अध्यापक सहित तीन शिक्षकों का तबादला कर दिया है। तबादलों से लोग भड़क गए हैं। लोगों ने तबादलों को रद्द करने की मांग उठाई है।
चेतावनी दी है कि अगर ऐसा न हुआ तो बड़ा कदम उठाने गुरेज नहीं होगा और आगामी चुनाव का बहिष्कार भी किया जाएगा। बता दें कि तीन शिक्षकों के तबादले को लेकर शुक्रवार को एसएमसी कमेटी और दर्जनों ग्रामीण स्कूल पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य अध्यापक और दो अन्य शिक्षक छात्रों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। पूरे हिमाचल में जहां परीक्षा परिणाम कमजोर रहा, वहीं इस स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। इसका श्रेय इन्हीं शिक्षकों को जाता है। लोगों ने कहा कि इनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है, फिर भी तबादला कर दिया गया।
एसएमसी प्रधान रीता देवी ने कहा कि स्कूल का माहौल और परीक्षा परिणाम बेहतर है। ऐसे में एक साथ तीन शिक्षकों का तबादला समझ से परे है। उन्होंने सरकार से मांग की कि तबादले रद्द किए जाएं और सभी को इसी स्कूल में रखा जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य अध्यापक के आने के बाद से स्कूल में सुधार हुआ है। परीक्षा परिणाम भी बेहतर हुए हैं। स्कूल की कुल भूमि 22 कनाल है, लेकिन अभी सिर्फ 10 कनाल ही स्कूल के अधीन है। जब से बाकी भूमि को स्कूल में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से मुख्य अध्यापक के खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। तबादला भी उसी का हिस्सा हो सकता है।