HPBose : टेट के लिए आए 43618 आवेदन, 1966 रद्द- यहां पढ़ें लिस्ट
ewn24news choice of himachal 09 Nov,2023 7:05 pm
9 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मांगें थे आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने टेट नवंबर 2023 के 1966 आवेदन रद्द कर दिए हैं। आवेदन अधूरे और बिना परीक्षा शुल्क के चलते रद्द किए गए हैं। रद्द आवेदन का ब्यौरा हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 9 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 9 विषयों टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू टैट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें थे। बोर्ड को कुल 43618 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 41652 आवेदन पत्र शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं।
1966 आवेदन पत्र अधूरे व बिना शुल्क से प्राप्त हुए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय सीमा में शुल्क जमा करवाया है और उनका नाम रद्द सूची में है तो वह बोर्ड कार्यालय को शुल्क जमा करवाने से संबंधित दस्तावेज 10 नवंबर तक जमा करवा सकते हैं।
अगर ऐसे परीक्षार्थियों से शुल्क जमा करवाए दस्तावेजों के अनुसार बोर्ड कार्यालय में शुल्क प्राप्ति की पुष्टि होती है तो उन परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।