शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को सांप के काटने से मृत्यु का मुद्दा उठा।
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने नियम 62 के तहत मुद्दा उठाया। केवल सिंह पठानिया ने सांप के काटने पर मृत्यु होने पर परिवार को चार लाख रुपए का प्रावधान करने की मांग की है।
इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि सदस्य ने सांप के काटने से डेथ पर परिवार को 4 लाख रुपए देने की बात कही है तो इसके लिए वह राजस्व मंत्री से चर्चा करेंगे और इस पर विचार किया जाएगा।
पंचायत प्रधान और गांव के लोगों को पता होता है कि इस आदमी की मृत्यु सांप के काटने से हुई है। बिना मेडिकल के भी अगर पंचायत प्रधान और बीडीओ वेरीफाई कर देगा तो हम इसको इंक्लूड कर लेंगे। उन्होंने इसको लेकर राजस्व मंत्री को स्टडी करने के लिए कहा।