पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र आंजभोज के भरली गांव में मातम पसरा हुआ है। भरली के वीर जवान आशीष कुमार चौहान के अरुणाचल प्रदेश में शहीद होने की खबर जबसे मिली है पूरी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मां संतरो देवी पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कहां मां बेटे के सिर पर सेहरा सजाने के सपने देख रही थी और कहां अब वह भारत मां की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
आशीष कुमार चौहान के पिता श्याम सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है। शहीद का जुड़वा भाई रोहित एक निजी कंपनी में काम करता है। भाई के शहीद होने की खबर मिलने पर वह भी बेहद दुखी है।
गौर हो कि अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह ऑपरेशन अलर्ट के दौरान हुए सड़क हादसे में पांच जवानों ने जान गंवा दी। इनमें पांवटा साहिब उपमंडल की आंज-भोज क्षेत्र के गांव भरली निवासी जवान आशीष कुमार (25) भी शामिल हैं।
आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ। वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अधीन अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे। करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुए। शहीद आशीष की पार्थिव देह वीरवार तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जवान की शहादत को नमन करते हुए लिखा, "अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सिरमौर जिले के आंज-भोज क्षेत्र के भरली गांव निवासी आशीष कुमार चौहान जी के शहीद होने की खबर अत्यंत दुखद है। आशीष जी की शहादत को देश सदैव याद रखेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। विनम्र श्रद्धांजलि। 🙏"