जाखू मंदिर में नवमी व हनुमान जयंती पर सिर्फ ऊपर की ओर चलेंगे एस्केलेटर
ewn24news choice of himachal 17 Apr,2024 12:55 am
उपमंडल दंडाधिकारी ने जारी किए आदेश
शिमला। राजधानी शिमला स्थित हनुमान मंदिर जाखू में लगे एस्केलेटर अष्टमी, नवमी और हनुमान जयंती पर केवल एक दिशा में ऊपर की ओर ही चलाए जाएंगे। इस संबंध में उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता ने लिखित आदेश जारी किए हैं।
आदेशानुसार 17 अप्रैल नवमी और 23 अप्रैल हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ होने की आशंका रहती है। इसके चलते मंदिर परिसर में लगे एस्कलेटर इन दिनों केवल ऊपर की ओर ही चलाए जाएंगे। ऊपर से नीचे की ओर आने के लिए भक्तों को पैदल मार्ग का उपयोग करना होगा।