मुख्यमंत्री सुक्खू ने पप्पी दे ढाबे पर पुराने साथियों संग पी चाय, मटर और बूंदी-सेवईयां भी खाईं
ewn24news choice of himachal 03 Oct,2023 5:00 am
संजौली में कॉलेज के दिनों की याद की ताजा
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू संजौली कॉलेज के दिनों को नहीं भूले हैं। जब भी उन्हें मौका मिलता है वह यादें ताजा करने नहीं भूलते हैं।
वह संजौली के पप्पी दे ढाबे, कोलकाता टी स्टाल व आंटी के ढाबे को नहीं भूले हैं। सोमवार शाम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अचानक संजौली में पप्पी दे ढाबे पर पहुंचे।
यहां उन्होंने अपने पुराने साथियों के साथ चाय, मटर और बूंदी-सेवईयां का आनंद लिया। युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली।