HPU में चले पत्थर-रॉड : कुछ छात्र घायल, छावनी बना कैंपस
ewn24news choice of himachal 06 Dec,2022 1:45 pm
ABVP और SFI कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह ABVP और SFI के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। घायलों को इलाज के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया है। विवि कैंपस में इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस कैंपस में मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 8:45 बजे समरहिल गेट पर खड़े ABVP और SFI के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दो कार्यकर्ताओं के बीच शुरू हुई बहस लड़ाई में बदल गई। दोनों के साथ और भी छात्र मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से छात्रों ने एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया।
इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान ABVP के छात्र कैंपस की ओर भाग गए जिनके पीछे एसएफआई के छात्र भी चले गए। एसएफआई के छात्र समरहिल चौक की ओर वापस आ गए थे। उसके बाद एबीवीपी के 40-50 छात्र हाथ में पत्थर लेकर ऊपर से गेट की ओर आए और पथराव करने लगे।
पुलिस बल ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन पथराव चलता रहा। इस दौरान SFI के 60-70 छात्र भी नीचे से रॉड इत्यादि लेकर आए तो एबीवीपी के छात्र भी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में घुस गए। पीछे से एसएफआई के छात्र भी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में घुस गए और दोनों छात्र संगठन अंदर लड़ाई करने लगे। इस दौरान एबीवीपी के कुछ छात्रों को सिर पर चोट आई हैं। पुलिस बल विश्वविद्यालय में तैनात है।
छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। कुछ कार्यकर्ताओं का कैंपस में लोहे की रॉड और डंडे लेकर भी पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।