PRTC की 4 दिन से लापता बस ब्यास नदी में मिली, ड्राइवर की मौत-कंडक्टर लापता
ewn24news choice of himachal 13 Jul,2023 11:01 am
चंडीगढ़। चार दिन पहले चंडीगढ़ 43 सेक्टर से मनाली के लिए निकली पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) की लापता बस ब्यास नदी में मिली है। बस के साथ ड्राइवर का शव मिला है वहीं कंडक्टर के बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है।
PRTC & Punjab Roadways के फेसबुक पेज पर इसकी पुष्टि की गई है। इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। हालांकि इस बात को लेकर पहले संशय था कि ये वही लापता बस है लेकिन PRTC & Punjab Roadways ने इसकी पुष्टि कर दी है। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार संख्या PB65BB4893 9 जुलाई रविवार को दोपहर बाद करीब 2:30 चंडीगढ़ के 43 बस स्टैंड से मनाली के लिए रवाना हुई थी। इसे रात 3:00 बजे मनाली पहुंचना था, लेकिन तेज बारिश के कारण यह मनाली नहीं पहुंच पाई थी।
अभी तक यह पता नहीं लग लग पाया है कि दुर्घटना के समय इस बस में कितनी सवारियां मौजूद थीं। अधिकारियों ने ड्राइवर एवं कंडक्टर के घरवालों से भी संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन उनके पास भी दोनों की कोई सूचना नहीं है।
रविवार से ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर के फोन नंबर स्विच ऑफ आ रहे थे। 4 दिन से संपर्क न होने पर चिंताएं बढ़ती गई। इस बीच अब बस ब्यास नदी में मिली है। PRTC ने अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को इससे जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो कृपया 9914612665, 887215627 पर जानकारी दें।