हमीरपुर में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार
ewn24 news choice of himachal 20 Jun,2023 12:45 am
एसआईएस लिमिटेड बिलासपुर भरेगी पद
हमीरपुर।हिमाचल के हमीरपुर जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। एसआईएस लिमिटेड बिलासपुर सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को भरने के लिए 24 जून को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर, 26 को उपरोजगार कार्यालय बड़सर और 27 को उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लेगी।
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 30 वर्ष तक के युवा पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 15 से 18 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत पात्र उम्मीदवार अपने स्थाई निवासी प्रमाण पत्र और अन्य सभी प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथियों को सुबह साढे दस बजे साक्षात्कार में भाग सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।