पांगी कॉलेज में शीतकालीन अवकाश बढ़ा, बर्फबारी के चलते लिया फैसला
ewn24news choice of himachal 04 Feb,2024 4:44 am
आवासीय आयुक्त पांगी रितिका ने जारी किए आदेश
पांगी। चंबा जिला के पांगी में 30 जनवरी से 2 फरवरी 2024 तक भारी बर्फबारी हुई है। इसके चलते सड़क मार्ग अवरूद्ध हैं। ऐसे में पांगी कॉलेज में शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है।
आवासीय आयुक्त, पांगी रितिका के आदेशानुसार पांगी घाटी में बर्फबारी के मद्देनजर राजकीय महाविद्यालय पांगी में शीतकालीन अवकाश को 11 फरवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
पहले शीतकालीन अवकाश 5 फरवरी तक थी। कॉलेज स्टाफ और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।