मनाली : ब्यास में समाई PRTC बस के मलबे से मिले तीन शव
ewn24news choice of himachal 02 Aug,2023 2:21 am
एक ही परिवार के थे तीनों सदस्य
मनाली। हिमाचल प्रदेश के मनाली में भयंकर बाढ़ के चलते ब्यास नदी में समाई पंजाब रोडवेज (PRTC) की बस के मलबे से तीन शव मिले हैं। इनमें एक पुरुष, एक महिला और एक बच्ची का शव मिला है।
मनाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि आज जेसीबी की मदद से PRTC बस के मलबे को बाहर निकाला गया जिसमें एक परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले हैं। ये परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
बता दें कि 9 जुलाई को PRTC की चंडीगढ़ से मनाली बस (PB65BB4893 ) मनाली के पास बाढ़ के चलते ब्यास में समा गई थी। चंडीगढ़ 43 सेक्टर से मनाली के लिए निकली पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) की लापता बस 13 जुलाई को ब्यास नदी में मिली थी।
बस के साथ ड्राइवर सतगुरू सिंह का शव मिला था। इसके बाद से बस में सवार लोगों की तलाश की जा रही थी। 23 जुलाई को बस को ट्रेस कर लिया गया था। मनाली ग्रीन टैक्स से 300 से 400 मीटर दूर ब्यास में बस के कुछ पार्टस ट्रेस हुए थे।
बस भारी मलबे के बीच दबी थी। टायर और कुछ हिस्सा ब्यास में दिखने के बाद जेसीबी से बस को मलबे से निकालने की कोशिश शुरू की पर कामयाबी हाथ न लगी।मनाली पुलिस मलबा निकालने की कोशिश में लगी थी। आज मलबे के साथ तीन शव भी मिले हैं।
">शिमला : सामने आई धमाके की असली वजह, फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा