कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे-21 पर सफर करने वाले पढ़ लें ये खबर, यहां बंद है रोड
ewn24news choice of himachal 22 Aug,2023 4:22 pm
कुल्लू। कुल्लू-मंडी वाया पंडोह नेशनल हाईवे-21 बारिश के कारण सभी वाहनों के लिए बंद हैं। कुल्लू से मंडी NH पर पंडोह डैम का अस्थाई लिंक रात बारिश के कारण बंद हो गया है।
करीब 600 वाहन कैंची मोड़ से लेकर जोगनी माता मंदिर तक फंस चुके हैं। इसी प्रकार दूसरी तरफ पंडोह, 9 मील तथा 4 मील में करीब 700 वाहन कुल्लू जाने के लिए रुके हैं। सड़क खुलने की कोई निश्चित समय सीमा नहीं दी जा सकती मौसम पर निर्भर करता है।
कुल्लू-मंडी वाया कमांद सड़क पर मरम्मत का कार्य संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है, इसलिए कुल्लू-मंडी वाया कमांद सड़क सभी प्रकार के वाहनों के लिए शाम 6 बजे तक बंद कर दी गई है ताकि सड़क मरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग को पर्याप्त समय दिया जा सके।
किसी भी तरह की मदद के लिए आम जनता, फल एवं सब्जी उत्पादक पुलिस हेल्प लाइन एवं व्हाट्सएप नंबर 8219681608 पर संपर्क कर सकते हैं।