रेखा चंदेल/झंडूता । हिमाचल के बिलासपुर जिला की नखलेहड़ा पंचायत के अंतर्गत आने वाला गांव पसौल लंबे समय से पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। गांव वासियों का कहना है कि तीसरे दिन पानी आता है। वह भी मात्र एक घड़ा पानी ही उपलब्ध हो पाता है। अब इतने कम पानी में कैसे दैनिक जरूरतों को पूरा किया जाए।
गांव वासियों ने इस समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग से कई बार शिकायत की है। यही नहीं 1100 हेल्पलाइन नंबर पर भी बार-बार शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल शक्ति विभाग का इस समस्या को लेकर उदासीन रवैया है। अब गर्मियों का सीजन आने वाला है। ऐसे में समस्या और भी विकराल हो जाएगी।
उधर, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राकेश वैद्य ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विभाग की टीम गांव का निरीक्षण करेगी और पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। इससे गांव वासियों को अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनकी समस्या का हल निकलेगा और उन्हें नियमित रूप से पानी मिल सकेगा।