MRP से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वाले कारोबारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
ewn24news choice of himachal 29 Dec,2023 11:04 pm
रिकांग पिओ बाजार में किए गए चालान
रिकांग पिओ। राज्य कर व आबकारी विभाग द्वारा किन्नौर जिला के रिकांग पिओ बाजार में एमआरपी (MRP) से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वाले ठेकों के चालान किए। यह जानकारी जिला किन्नौर व स्पिति क्षेत्र के सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि काफी दिनों से एमआरपी (MRP) से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत आ रही थी व इसी के मध्यनजर औचक निरीक्षण कर एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वाले ठेकों के चालान किए गए।
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शराब कारोबारियों को हिदायत दी गई कि भविष्य में एमआरपी (MRP) से अधिक मूल्य पर शराब न बेचें तथा विभाग द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट प्रत्येक ठेके पर होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ठेकों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा तथा दोषियों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news