शाहपुर : खेलकूद प्रतियोगिता में ITI धर्मशाला का दबदबा, ओवरऑल चैंपियन का जीता खिताब
ewn24news choice of himachal 06 Apr,2024 4:41 am
डीसी हेमराज बैरवा ने विजेताओं को बांटे इनाम
शाहपुर। कांगड़ा जिला की आईटीआई शाहपुर में जिला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की पुरुष वर्ग की 17 वीं खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आईटीआई धर्मशाला ने अपना दबदबा कायम करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता है।
एथलेटिक्स में आईटीआई सलियाणा अव्वल रहा। इसी तरह से सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आईटीआई शाहपुर की टीम अव्वल रही।
बैडमिंटन में आईटीआई सलियाणा प्रथम, पालमपुर द्वितीय , बास्केटबॉल में गढ़जमूला प्रथम जबकि धर्मशाला द्वितीय, खो-खो में धर्मशाला पहले तथा रझुं दूसरे स्थान पर रहा।
वॉलीबॉल में ज्वाली पहले तथा नूरपुर दूसरे स्थान तथा कबड्डी में आईटीआई शाहपुर प्रथम जबकि नूरपुर दूसरे स्थान पर रहे। शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन पर डीसी हेमराज बैरवा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। खेलों में जीत के बाद अब अपने अपने प्रशिक्षण में पूरी ऊर्जा एवं लग्न के साथ डट जाएं, ताकि जिंदगी में निर्धारित किए गए मुकाम को हासिल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आईटीआई के अध्यापक एक कमेटी बनाएं और देखें कि जो बच्चे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके गए हैं, उन्हें बाद में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हो रही, ताकि पूर्व में ही उसे सुधारा जा सके।
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। स्थानीय आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं आयोजक सचिव चैन सिंह राणा ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा चार दिन तक चली।
इस प्रतियोगिता बारे जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा की 20 आईटीआई के लगभग 600 प्रतिभागियों तथा ऑफिशियल ने हिस्सा लिया।