ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला की तहसील नूरपुर के नागाबाड़ी गांव निवासी रोशन की पुत्री शबीना (25) रोइंग (चप्पुओं का उपयोग करके नौका दौड़ने का खेल) में नाम कमा रही हैं। वह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में गोल्ड मेडल जीतने वाली एलपीयू की टीम में शामिल रही हैं। अन्य खिलाड़ियों की तरह उन्होंने भी रोइंग में अपनी काबिलियत साबित की है और गोल्ड मेडल जीता है। शबीना के पति का नाम मीरहमजा है और ससुराल जिला कांगड़ा के रजोल में हैं।
इससे पहले शबीना ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में ब्रॉन्ज मेडल और नेशनल चैंपियनशिप 2019 में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप में अब तक 5 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं। शबीना के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे उनके पिता रोशन और कोच प्रदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी इस उपलब्धि से उनका परिवार गर्व महसूस कर रहा है।