हिमाचल जल शक्ति विभाग के SE हेमंत कुमार को पदोन्नति-बने चीफ इंजीनियर
ewn24news choice of himachal 05 Feb,2024 11:53 pm
प्रमोशन को लेकर अधिसूचना जारी
शिमला। हिमाचल जल शक्ति विभाग में पदोन्नति देकर एक अधिकारी को चीफ इंजीनियर बनाया गया है। विभागीय प्रमोशन कमेटी की सिफारिश पर जल शक्ति विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (Superintending Engineer) हेमंत कुमार को चीफ इंजीनियर (Chief Engineer) बनाया गया है।
वहीं, हिमाचल सरकार ने सोमवार को दो बीडीओ (BDO) बदले हैं। साथ दो के पुराने तबादले आदेशों को बदला है। एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। आदेशों के अनुसार बीडीओ ठियोग कंवर तनमय को बीडीओ (BDO) नगरोटा सूरियां लगाया गया है।
स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ रूरल डिवलपमेंट शिमला में तैनात अंशुल शांडिल को बीडीओ नूरपुर के पद पर तैनाती दी है। बीडीओ (BDO) बसमन के पद पर अंडर ट्रांसफर सिकंदर को बीडीओ बल्ह जिला मंडी लगाया है। सिकंदर पहले लंबागांव कांगड़ा में तैनात थे।
लंबागांव में बीडीओ पद पर अंडर ट्रांसफर हरी चंद को तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं। वह अभी बमसन जिला हमीरपुर में सेवाएं देते रहेंगे। बीडीओ (BDO) पंचरूखी जिला कांगड़ा केसर सिंह को लंबागांव बीडीओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। बता दें कि 30 जनवरी, 2024 को सरकार ने 30 बीडीओ को बदला था।