पालमपुर : बस स्टैंड के पास युवती पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
ewn24news choice of himachal 20 Apr,2024 10:06 pm
युवती की हालत गंभीर, पीजीआई चंडीगढ़ रेफर
पालमपुर। कांगड़ा जिला के पालमपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पालमपुर बस स्टैंड के पास एक युवक ने युवती पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया।
युवक ने तेजधार हथियार (दराट) से युवती के सिर पर कई वार किए। बताया जा रहा है कि युवती की चार उंगलियां कटी हैं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी युवक ने युवती पर 9 से 10 बार दराट से हमला किया।
आरोपी युवक सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मस्सल, नगरोटा बगवां का रहने वाला बताया जा रहा है। युवती सुलह (सालन) की रहने वाली है और पालमपुर के निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।
हालांकि, युवक ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसका कारणअभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गंभीर रूप से घायल युवती को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर ले जाया गया, जहां से उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत के चलते युवती को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
आसपास के लोगों ने जैसे ही ये मंजर देखा तो कुछ लोग आगे आए और युवक को दबोच लिया। पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
लोगों ने तत्काल हमलावर युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है ।