भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए होटल मैनेजमेंट में डिग्री का मौका-जानें डिटेल
ewn24news choice of himachal 16 Feb,2024 5:05 am
तीन वर्षीय या चार वर्षीय ले सकते डिग्री
हमीरपुर। भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी बेंगलूरू से होटल मैनेजमेंट में तीन वर्षीय या चार वर्षीय डिग्री करने का अवसर है।
जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए भूतपूर्व सैनिकों के 12वीं पास बच्चे पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि तीन वर्षीय या चार वर्षीय डिग्री कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र और आवश्यक जानकारियां संस्थान की वेबसाइट aihmctbangalore.edu.in पर उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान की सहायक प्रोफेसर एजी प्रिया के मोबाइल नंबर 8123765777, सहायक प्रोफेसर सजू कुमार के मोबाइल नंबर 9740460564 और सहायक प्रोफेसर सयंतनी करर के मोबाइल नंबर 8904343206 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222334 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उपनिदेशक ने जिला के भूतपूर्व सैनिकों के पात्र एवं इच्छुक बच्चों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।