धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित लिंग आधारित अपराध और महिला पुलिस थाना पर दो दिवसीय (18 -19 नवंबर) राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल के संरक्षण में और प्रो. प्रदीप कुमार, अधिष्ठाता अकादमिक की अध्यक्षता में किया गया।
इस संगोष्ठी का उद्घाटन सुमेधा जी (आईपीएस) पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तरी रेंज, हिमाचल प्रदेश ने किया और जागोरी की कार्यकारी निदेशक आभा भईया ने इसका समापन किया।
इस संगोष्ठी को 19 राज्यों से पंजीकरण प्राप्त हुआ और 10 राज्यों के प्रतिभागियों ने संबंधित विषय पर अपने शोध पत्र और अध्ययन प्रस्तुत किए। संगोष्ठी के संयोजक के रूप में अंबरीन जमाली ने संगोष्ठी के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे मे लगभग 200 प्रतिभागियों को जानकारी दी। प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र वितरण के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ।