Breaking News

  • जवाली : ग्रामीणों ने पकड़े चेन स्नैचर, दो दिन में तीन वारदातों को दिया था अंजाम
  • पंडोह डैम में बढ़ा जलस्तर : किसी भी समय छोड़ा जा सकता है पानी
  • मंडी : सुंदरनगर जा रहे बाइक सवार गाड़ी से टकराए, एक युवक की गई जान
  • हिमाचल की बेटी क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को दी जाएगी एक करोड़ की सम्मान राशि
  • दुकान की सीमा से बाहर न रखें सामान, जसूर पहुंचे डीएसपी नूरपुर-दिए ये निर्देश
  • बीटेक और ITI युवाओं के लिए रोजगार का मौका : हमीरपुर में 10 नवंबर को इंटरव्यू
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल की छात्राओं ने जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मारी बाजी
  • कांगड़ा : कच्छियारी बाई पास फोरलेन पर चिट्टे के साथ पकड़ा नशा तस्कर
  • कंडवाल चरस मामला : जवाली का कुख्यात तस्कर शुभकर्ण चंडीगढ़ से गिरफ्तार
  • पच्छाद में मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा जल्द, किए जाएंगे करोड़ों के लोकार्पण व शिलान्यास

शिमला में कार्यक्रम रद्द कर हरोली पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री, बारिश से नुकसान का लिया जायजा

ewn24news choice of himachal 06 Jul,2023 3:58 am

    जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश

     

    ऊना। भारी बारिश के चलते ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र में कहर बरपाया है। अनेक गांव में पानी घरों में घुस गया। खेतों और सड़कों का नुकसान भी हुआ है। हरोली में बारिश के कहर के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए और हरोली पहुंच गए। ऊना जिला में पहली बारिश से करीब विभिन्न विभागों का 2 करोड़ का नुकसान आंका गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पानी के तेज बहाव का आना चिंता का विषय है। लोगों को भी चिंतित करता है। हम भी चिंतित हैं। इसे व्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास होंगे।
    हिमाचल : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, धुंध की चपेट में हिल्स क्वीन

    डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री हरोली से विधायक हैं। हरोली विधानसभा क्षेत्र में बारिश से पानी के तेज बहाव से जिस प्रकार से नुकसान हुआ, उन्हें लोगों के फोन आ रहे थे। ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री ने बैठकों को रद्द कर अपने लोगों के बीच आने को प्राथमिकता दी। मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली पहुंचते ही बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए, जो सड़कें बंद हुई थीं, उन्हें खोलने के निर्देश दिए।

    मुकेश अग्निहोत्री ने निरीक्षण करते हुए लोगों से मुलाकात की और कहा कि सरकार जनता की है, चिंता ना करें, किसी को भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार साथ खड़ी है। मुकेश ने कहा कि जिला में करीब 2 करोड़ का नुकसान अभी तक रिपोर्ट किया गया है।
    IGMC पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, करवा रहे रूटीन चेकअप

    उन्होंने कहा कि बारिश एक प्राकृतिक आपदा है। इस पर इस बार जिस प्रकार से यह पहली बारिश ने नुकसान किया है, पानी तेज बहाव में आया है, इसने सतर्क होने का अवसर भी दिया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग भी सतर्क रहें, बारिश के समय कोई भी जोख़िम ना लें। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं हर गांव में जहां-जहां नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट ली जाए और यथासंभव उस पर कार्रवाई की जाएगी।

     

    मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि करीब 15 सौ करोड़ रुपए की लागत से स्वां नदी का तटीयकरण हुआ है और बहुत बड़ा भूमि का हिस्सा कृषि योग्य बना है। उन्होंने कहा कि बारिश का तेज बहाव आना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि इस चैनेलाइजेशन को भी मजबूत रखना होगा ,क्योंकि स्वां के पानी को यही तटीयकरण चैनेलाइज कर रहा है।
    कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

    मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो अब नुकसान हुआ वह सहायक खड्डों के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि इनका चैनेलाइजेशन भी होना है। इसकी रिपोर्ट भी बनी है। इस मसले को और अधिक तेजी के साथ आगे उठाया जाएगा ताकि यह चैनेलाइजेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो।

    मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश भी दिए गए हैं कि जिला भर में जहां-जहां भी पानी तेज बहाव में रिहायशी इलाकों में आया है, घरों में आया है, उसके क्या कारण है इसका भी आंकलन किया जाए ?


    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather