हमीरपुर : भोरंज के लझयानी में मकान गिरने से मां और बेटा दबे, एक की गई जान
ewn24news choice of himachal 14 Aug,2023 5:00 am
हमीरपुर। हिमाचल में बारिश कहर बनकर बरस रही है। जान और मिल का नुक़सान हो रहा है। भारी बारिश के चलते हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लझयानी गांव में एक कच्चे मकान पर ल्हासा गिर गया।
हादसे में मां और बेटा मलबे में दब गए। पुलिस ने लोगों के सहयोग से दोनों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में मां ने दम तोड़ दिया। वहीं, बेटा राकेश कुमार (47) गंभीर रूप से घायल हुआ है।
एसडीएम भोरंज संजय कुमार ने बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद विधायक सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने मौके पर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। विधायक ने लोगों से अपील की है कि अगले 48 घंटे मौसम को लेकर अलर्ट है। लोग सावधान और सुरक्षित रहें।