कांगड़ा : डमटाल में 3280 लीटर स्प्रिट और 9 लाख से अधिक नकदी बरामद
ewn24news choice of himachal 08 Apr,2024 6:24 pm
रिहायशी मकान में छापेमारी करके पकड़ी
ऋषि महाजन/डमटाल। कांगड़ा जिला के डमटाल के सूरजपुर में एक व्यक्ति के कब्जे से 3280 लीटर स्प्रिट व 9 लाख 09 हजार 450 रुपए की नकदी बरामद की है। आरोपी अवैध शराब बनाने में स्प्रिट का प्रयोग करता था।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर राकेश्वर सिंह पुत्र योग राज निवासी सूरजपुर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में छापामारी करके 82 कैन बरामद किए हैं।
प्रत्येक कैन में 40 लीटर स्प्रिट (Sprit) भरा था। आरोपी के कब्जे से कुल 3280 लीटर स्प्रिट व 9 लाख 09 हजार 450 रुपए की नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज किया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। मामले की पुष्टि एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने की है।