राकेश चंदेल / बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के स्वारघाट उपमंडल की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैहल के केंद्रीय मुख्य अध्यापक जोगिंदर पाल शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर भावनाओं से भरा भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व पीटीएफ स्वारघाट और राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला बैहल ने संयुक्त रूप से किया। इसमें शिक्षकों, और उनके परिवार आदि के सदस्यों ने भाग लिया।
समारोह में पीटीएफ प्रधान अनिल कुमार शर्मा और सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जोगिंदर पाल शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठा, समर्पण और अनुकरणीय सेवा की मिसाल पेश की है। वे केवल एक शिक्षक नहीं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा स्रोत भी रहे हैं। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं, जिनका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलता रहेगा।
समारोह को विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भावनात्मक और आनंदमय बना दिया। बच्चों ने नृत्य, संगीत और नाटक की प्रस्तुति दी। स्कूल की छात्राओं ने विदाई गीत 'गुरुवर ना जाओ, यही कहती है धड़कन, तुम छोड़ के जाओगे, हम सबको रुलाओगे, यादों के मीठे पल, हरदम याद आएंगे, गीत पर प्रस्तुति देकर माहौल को भाव भिवोर कर दिया। केंद्रीय मुख्य अध्यापक जोगिंदर पाल शर्मा सहित मौजूद अन्य लोगों की आंखें भर आईं।
अपने विदाई संबोधन में जोगिंदर पाल शर्मा ने विद्यालय परिवार के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का कर्तव्य केवल पाठ्यक्रम पूरा करना नहीं, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण और समाज को बेहतर दिशा देने का भी है। मैंने अपने पूरे सेवा काल में इसी सिद्धांत पर काम किया और यह विद्यालय हमेशा मेरे हृदय में बसा रहेगा। उन्होंने अपने सहयोगियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का उनके निरंतर सहयोग और प्रेम के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जोगिंदर पाल शर्मा के बचपन के मित्र और क्लास फेलो, पंजाब पुलिस लुधियाना में कार्यरत डीएसपी अशोक शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने मित्र को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक का योगदान समाज की नींव को मजबूत करता है और जोगिंदर पाल शर्मा ने इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया है। वे न केवल मेरे मित्र हैं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवाएं प्रेरणादायक हैं।
समारोह में राम कुमार शर्मा, कोड़ावाली पंचायत के प्रधान प्रदीप कुमार, स्वयंसेवी जगमोहन चौधरी, गुलजार, सेवानिवृत्त सीएचटी रमेश शर्मा, एचटी ज्योति प्रकाश, मदन लाल डीपी, सीएचटी कर्म चंद, प्रेम सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट के प्रधान अनिल शर्मा, रूप लाल, पुष्प राज, मेहर सिंह, महिंद पाल, महिला विंग अध्यक्ष निर्मला शर्मा, प्रवीण शर्मा, संतोष कुमारी चरणजीत कौर, विपुला चंदेल, नीलम कुमारी, स्मृति, पूनम जसबीर कौर, अनीता रानी, संतोष, अनीता शर्मा, रचना, रितु, एसएमसी प्रधान सरूप सिंह और एसएमसी मेंबर और बच्चों के अभिवावक भी शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने जोगिंदर पाल शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कुल्लू मणिकर्ण हादसा : 3 महिलाएं और 3 पुरुषों की गई जान, 6 घायल-जानें डिटेल