ऊना में 52 पदों पर होगी भर्ती, जिला रोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार
ewn24news choice of himachal 03 Sep,2023 12:30 am
झोलां माजरा की कंपनी भरेगी पद
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में विभिन्न 52 पदों पर भर्ती होगी। मैसर्ज एनजीजी पॉवर टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झोलां माजरा द्वारा 6 सितंबर बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में प्रोडक्शन, सहायक डिजाइनर, सहायक फिटर, सहायक वेल्डर, सहायक एलटी वाइन्डर, सहायक एचटी वाइन्डर, सहायक कॉयल असेंबलर, सहायक कोर असेंबलर के 5-5 पद, एचआर का एक पद, निजी सचिव का एक पद एवं हेल्पर के 10 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रोडक्शन पद के लिए मैकेनिकल में बीटेक और ट्रांसफार्मर एमएफजी लाइन में 5 वर्ष का अनुभव, सहायक डिजाइनर पद के लिए मैकेनिकल में बीटेक और 5 वर्ष का ट्रांसफार्मर एमएफजी लाइन में ऑटोकैड अनुभव, सहायक फिटर पद के लिए 12वीं और आईटीआई, सहायक वेल्डर पद के लिए 12वीं और आईटीआई, सहायक एलटी वाइन्डर, सहायक एचटी वाइन्डर, सहायक कॉयल असेंबलर, सहायक कोर असेंबलर पदों के लिए ट्रांसफार्मर एमएफजी लाइन में 5 वर्ष का अनुभव, एचआर पद के लिए ग्रेजुएशन व तीन वर्ष का अनुभव, निजी सचिव पद के लिए टाइपिंग और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में तीन वर्ष का अनुभव व हेल्पर के पदों के लिए 8वी व 10वीं शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।