राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते कोट थाना की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 लीटर शराब बरामद की है।
बता दें कि पुलिस थाना कोट कहलूर की टीम को शाम के वक्त गुप्त सूचना मिली की एक युवक अपने घर पर अवैध शराब का कारोबार करता है।
सूचना मिलने के बाद कोट थाना पुलिस की टीम ने युवक के घर में दबिश दी। मौके पर जाकर युवक को घर पर पकड़ा, जिसने अपना नाम इंद्रजीत सिंह (26) साल पुत्र दिलावर सिंह निवासी गांव व पोस्ट ऑफिस मजारी तहसील श्रीनैना देवी जी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश बताया। पुलिस टीम ने मौके पर युवक इंद्रजीत के घर की तलाशी ली तो मकान में बने स्टोर में एक प्लास्टिक की कैनी (40 लीटर वाली) बरामद हुई।
कैनी को खोलकर चेक किया गया तो चेक करने पर कैनी के अंदर करीब 25 लीटर शराब अवैध पाई गई। पुलिस टीम ने युवक इंद्रजीत के खिलाफ थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज कर लिया।