ऋषि महाजन/जवाली। पुलिस जिला नूरपुर के तहत जवाली क्षेत्र के हरिया पुल के पास एक स्कूल बस से 29 पेटी अवैध शराब बरामद की है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर के नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत नशा माफिया के खिलाफ पुलिस थाना जवाली के हरिया पुल के पास बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई।
इसमें बंटी पुत्र शमशेर सिंह व रमन कुमार पुत्र रमेश कुमार दोनों निवासी समकेड़ तहसील जवाली जिला कांगड़ा के कब्जे से स्कूल बस से 29 पेटी (348 बोतल 2,61,000 ML) देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना जवाली में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।