शिमला : चालक का अचानक बिगड़ा बैलेंस, NH-705 पर पलट गया ट्रक
ewn24news choice of himachal 12 May,2024 10:51 pm
हाटकोटी-ठियोग सड़क पर लग गया जाम
रोहड़ू। शिमला जिला के रोहड़ू में राष्ट्रीय राजमार्ग-705 (NH-705) पर रविवार को एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, हाटकोटी-ठियोग सड़क (NH-705) पर दोची के पास एक ट्रक नंबर एचपी 29सी-1551 के चालक का अचानक बैलेंस बिगड़ा और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर जाम लग गया।
ट्रक के सड़क के बीचोंबीच पलटा जिस कारण बड़े वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं बची थी। इस दौरान छोटे वाहन तो निकलते गए लेकिन बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। एचआरटीसी की बसें भी जाम में फंस गईं।