HPPSC : असिस्टेंट आर्किटेक्ट के स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT का सिलेबस जारी
ewn24news choice of himachal 30 Mar,2024 11:50 pm
पीडब्ल्यूडी में भरे जाने हैं पद
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट (Assistant Architect) के पदों के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) और SAT का सिलेबस जारी कर दिया है। ये पद पीडब्ल्यूडी में भरे जाने हैं।
इसमें दो पेपर होंगे। पेपर एक 100 नंबर का होगा।
इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे। हिमाचल के सामान्य ज्ञान के 30, नेशनल और इंटरनेशनल सामान्य के भी 30, हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा के 20-20 अंक होंगे।पेपर दो की बात करें तो पेपर तीन घंटे और 120 अंक का होगा। सब्जेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) पेपर में भाग- I और भाग- II होंगे।
दो भागों में आठ प्रश्न होंगे। अभ्यर्थी को प्रत्येक भाग से कम से कम तीन प्रश्न चुनकर कुल 06 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। डिटेल सिलेबस हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोग के टेलीफोन नंबर 0177-2624313/2629739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।