हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला बौंगता में मुख्याध्यापक पद पर तैनात गगन सिंह गुलेरिया सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में 31 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने वर्ष 1994 से बतौर टीजीटी अपनी सेवाएं शुरू की थी। 1997 से लेकर 2003 तक कुल्लू के नग्गर स्कूल में सेवाएं दी।
उसके बाद सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत बीआरसी नग्गर ब्लॉक के रूप में कार्य किया। जुलाई 2009 में कॉमर्स के लेक्चरर के पद पर पदोन्नत हुए। इसके उपरांत 2023 में बतौर हेड मास्टर पदोन्नति हुई। इस दौरान उन्होंने मुख्याध्यापक के पद पर राजकीय उच्च पाठशाला बौंगता में कार्यभार संभाला।
हरिपुर निवासी गगन सिंह गुलेरिया ने बताया कि अपने सेवा कल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बहुत कुछ सीखा भी है व अपने अनुभव से बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की है।
कुल्लू मणिकर्ण हादसा : 3 महिलाएं और 3 पुरुषों की गई जान, 6 घायल-जानें डिटेल