मझीण स्कूल में विदाई समारोह : अंशुल मिस्टर व तमन्ना बनी मिस फेयरवेल
ewn24news choice of himachal 22 Feb,2024 1:30 am
मझीण। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए आज विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इसमें स्कूल प्रशासन की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापकों व जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों ने किया।
मझीण स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश ठाकुर सहित अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं भी मौजूद रहीं। जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों ने जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्कूल में स्वागत किया।
इस दौरान कार्यक्रम की एंकरिंग कर रही साक्षी, मानसी, पल्लवी व रिया ने सीनियर स्टूडेंटस के लिए मनोरंजक टाइटल देकर समारोह को यादगार बनाया।
इसके साथ ही जूनियर स्टूडेंटस ने जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर अलग-अलग टास्क जैसे सीगिंग, डांस, अपने पसंदीदा हीरो का कोई डायलॉग या कॉमेडी करने का भरपूर मौका दिया।
छात्रों ने भी अपने टैलेंट को खूब दिखाया, जिसका कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान विद्यालय की छात्रा नैंसी, प्रियंका, तमन्ना, दिव्यांशी और छात्र अंशुल ने विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियों से टीचरों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस दौरान जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रिफ्रेशमेंट का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल व मिस्टर पर्सनालिटी व मिस पर्सनालिटी का चयन किया गया।
प्रतिभागी छात्रों से अध्यापकों ने अलग-अलग सवाल पूछे तथा अलग-अलग टास्क भी दिए। इस प्रतियोगिता में मिस्टर फेयरवेल साइंस स्ट्रीम से अंशुल व आर्ट्स स्ट्रीम से तमन्ना का चयन किया गया।
वहीं, मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब कॉमर्स संकाय से विशाल धीमान ने अपने नाम किया। जबकि मिस पर्सनालिटी आर्ट्स संकाय से दिव्यांशी को चुना गया।
विद्यार्थियों ने समारोह को यादगार बनाने के लिए मधुर संगीत और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों ने विदाई समारोह आयोजित करने के लिए सामूहिक रूप से जूनियर स्टूडेंट्स, विद्यालय प्रधानाचार्य व स्टाफ का धन्यवाद किया।