धर्मशाला नगर और साथ लगते क्षेत्रों में 8 अप्रैल को बिजली बंद
ewn24news choice of himachal 07 Apr,2024 1:03 am
धर्मशाला। धर्मशाला नगर और साथ लगते क्षेत्रों में 33/11 केवी सब स्टेशन कालापुल के रख-रखाव के चलते 8 अप्रैल (सोमवार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल-1 धर्मशाला रमन भरमौरिया ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली बाजार, आईपीएच कॉमप्लेक्स, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, ज्यूडिशियल कॉमप्लेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं, मैकलोडगंज बाजार, मैकलोडगंज बोद्ध मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू गांव, टिप्पा रोड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बी.एड कॉलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, संजय मार्ग और इसके साथ लगते क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।