हिमाचल के इन जिलों में सोमवार को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, आदेश जारी
ewn24news choice of himachal 14 Aug,2023 12:42 am
शिमला/मंडी। हिमाचल प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में आज भारी बारिश हो रही है। 14 अगस्त के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसको ध्यान में रखते हुए हिमाचल के सभी जिलों में 14 अगस्त (सोमवार) को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
लगातार भारी बारिश के चलते शिमला अर्बन के एसडीएम भानु गुप्ता ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए है। सोमवार को एचपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कांगड़ा जिला में 14 अगस्त को सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
इसके अलावा अन्य सभी सरकारी/निजी उच्च शिक्षण संस्थानों और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षण गतिविधियां निलंबित रहेंगी, हालांकि निर्धारित परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी।
कल भारी वर्षा के रेड अलर्ट के चलते बिलासपुर के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जिलाधीश आबिद हुसैन सादिक ने किया आदेश जारी।
इसी तरह मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान भी कल बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में लगातार जारी बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
14 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।
आदेश में कहा गया है कि जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण नेशनल हाइवे समेत 247 रोड़ अवरुद्ध हो गए हैं। अनेक जगहों पर बीच बीच में भूस्खलन हो रहा है।
ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरे से भरा है। वहीं अगले 24 घंटे भी भारी बारिश का अलर्ट है। इसे देखते हुए सोमवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है।
वहीं, उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें ।