सुभाष चौहान/ज्वालाजी। कांगड़ा जिला के ज्वालाजी के साथ लगती सिहोरपांई पंचायत के अंतर्गत रैंखा में एक तरफ तो लोगों को सड़क की खस्ताहालत से परेशानी है। वहीं, पीने के पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि रैंखा में सड़क के किनारे आम के दो पेड़ थे। कुछ दिन पहले पेड़ों को एक ठेकेदार के द्वारा जेसीबी से उखाड़ दिया गया। इससे जमीन में दबी पीने के पानी पाइपें भी उखड़ गईं।
पाइप क्षतिग्रस्त होने से गांव के आठ से दस घर पीने के पानी से हुए वंचित हो गए हैं। साथ ही सारा पानी सड़क में बह रहा है।
पानी बहने से सड़क कीचड़ से लबालब हो गई है। यहां लोगों को पैदल चलने में भी समस्या आ रही है। यही नहीं कई स्कूटी सवार भी स्किड हुए हैं।
लोगों का कहना है कि हमने ठेकेदार से भी इस बारे बात की। ठेकेदार ने कहा था कि सब ठीक कर देंगे, लेकिन बहुत दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ है।
बुधवार शाम को ज्वालाजी के विधायक संजय रत्न जब यहां से गुजरे तो लोगों ने अपनी समस्या से उन्हें भी अवगत करवाया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपकी इस समस्या को शीघ्र हल किया जाएगा।