DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 16 Apr,2024 11:22 pm
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की नोटिफिकेशन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई है। 11 से 13 मई तक लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकेंगे।
इसके अलाना कैटेगरी व सब कैटेगिरी को छोड़कर अन्य किसी तरह की करेक्शन करने वालों को 14 से 16 मई, 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी। कॉमन एंट्रेस टेस्ट 8 जून 2024 को लिया जाएगा।
DElEd CET- 2024 के लिए देशानिर्देश के लिए प्रोस्पैक्टस और ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org. पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।