क्रिकेट वर्ल्ड कप : धर्मशाला में आज से आना शुरू होंगे खिलाड़ी, सबसे पहले आ रही बांग्लादेश की टीम
ewn24news choice of himachal 03 Oct,2023 6:06 pm
4 अक्तूबर को आएगी अफगानिस्तान की टीम
धर्मशाला। क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला तैयार है। आज से धर्मशाला में विदेशी टीमों का आना शुरू जाएगा। 7 अक्तूबर को होने वाले पहले मैच के लिए बांग्लादेश की टीम आज दोपहर तीन बजे विशेष विमान से गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी। इसके बाद टीम सीधे होटल रेडिसन ब्लू रवाना होगी। अफगानिस्तान की टीम 4 अक्तूबर यानी कल दोपहर एक बजे गगल पहुंचेगी।
बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब हैं।
वहीं ऑफलाइन टिकट काउंटर पर टिकटें मैचों से तीन-चार दिन पहले मिलेंगी। भारत और न्यूजीलैंड के मैच को छोड़कर बाकी चार मैचों की टिकट ऑनलाइन मिल रही है। भारत और न्यूजीलैंड की टिकट न मिलने से क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी है।
मैचों से तीन से चार दिन पहले ऑफ लाइन टिकट काउंटर लगाए जाएंगे। इसमें बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सात अक्तूबर होने वाले मैच के लिए 4 अक्तूबर को टिकट काउंटर लगाया जाएगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश के मैच के लिए सात अक्तूबर से टिकट काउंटर लगाया जाएगा, वहीं 17 अक्तूबर के मैच के लिए 13 अक्तूबर को काउंटर की व्यवस्था की जाएगी।
22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच के लिए 18 अक्तूबर से ऑफलाइन टिकट काउंटर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा 28 अक्तूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने मैच के लिए 25 अक्तूबर से टिकट काउंटर की व्यवस्था की जाएगी।