ऋषि महाजन/नूरपुर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 जनवरी को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। वह करोड़ों रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। उपमंडल प्रशासन ने कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसडीएम ने जाच्छ में कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 19 जनवरी को सुबह 11:45 बजे नूरपुर के खुशीनगर पहुंचेंगे, जहां 2.05 करोड़ की लागत से निर्मित डिस्ट्रिक्ट फोरेंसिक यूनिट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री लगभग 12:25 बजे जाच्छ में 2.84 करोड़ से निर्मित खज्जन से हार लिंक रोड,36.66 लाख रुपये की लागत से निर्मित बिजली बोर्ड उपमंडल गनोह के नए भवन और 7.82 करोड़ की राशि से निर्मित दरड़ नाला से दमोह वाया जनूँ लिंक रोड तथा इस पर बने दो पुलों का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही 13.91 करोड़ से बनने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रशासनिक भवन,86.83 लाख की लागत से बनने वाले जौंटा से झिक्ली भरमोली सड़क में गरेली खड्ड पर बनने वाले पुल तथा 3 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंडवाल के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री जाच्छ में ही जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बदूही हेलीपैड से 3:25 बजे मनाली के लिए रवाना होंगे।
एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उपस्थित रहने तथा अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों तथा योजनाओं का ब्यौरा अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग, बिजली बोर्ड तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिलान्यास तथा उद्घाटन से संबंधित तैयारी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।