कुल्लू : कबाड़ इकट्ठा करते हुए ब्यास नदी में बहे युवक का शव मिला
ewn24news choice of himachal 08 Aug,2023 12:22 am
जीजा के पास रहकर काम करता था युवक
कुल्लू। जिला कुल्लू के पतलीकूहल में 15 मील के पास कबाड़ इकट्ठा करते समय ब्यास नदी में बहे युवक का शव मिल गया है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि पतलीकूहल थाना के तहत एचपीएमसी ऑफिस के समीप ब्यास नदी में कोई शव फंसा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर रवाना हुई साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी छापे राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोमवार को रेस्क्यू कॉल आई। सूचन मिलते ही वह टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पतलीकूहल थाना के प्रभारी राजीव लखन पाल ने कहा कि मृतक की पहचान सदरूल शेख निवासी गांव रायपुर डाकघर राजारामपुर तहसील लालबाग थाना लालगोला जिल्ला मुरशीदाबाग पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
शनिवार (5 अगस्त) को युवक 15 मील के पास कबाड़ इकट्ठा करने गया था। उसी समय अचानक उसका पैर फिसला और वह ब्यास नदी में गिर गया। पतलीकूहल थाना प्रभारी राजीव लखनपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और युवक की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था।
युवक 15 मील में अपने जीजा के साथ किराए के मकान में रहता था। वह दोनों रोजी-रोटी के लिए पिछले चार साल से कबाड़ का काम कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।