चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हिमाचल के छात्र पर चली गोलियां, एक युवक की मौत
ewn24news choice of himachal 18 Jul,2023 2:49 am
शिमला। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे दो छात्रों पर गोलियां चलीं। इनमें से एक की मौत हो गई है और दूसरा जख्मी है। एक छात्र हरियाणा का निवासी है और दूसरा हिमाचल प्रदेश का।
वारदात को रविवार रात अंजाम दिया गया है। छात्रों के घर पर आकर दो युवकों ने गोलियां चला दीं। जिसमें हरियाणा के छात्र की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। घायल छात्र का पीजीआई में उपचार चल रहा है।
मृतक छात्र की पहचान अनुज निवासी भिवानी हरियाणा और घायल छात्र की पहचान पवनीत निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों गांव भागोमाजरा में पड़ती सरपंच कॉलोनी के एक घर में किराए पर रहते थे।
रविवार रात आसपास के लोग गोलियां चलने की आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए। इसके बाद मौके पर दोनों घायल छात्रों को देखकर उन्हें सरकारी अस्पताल खरड़ ले जाया गया।
वहां पर अनुज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पवनीत को प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर हालत देखकर पीजीआई रेफर कर दिया। वहां पर अब पवनीत का इलाज चल रहा है।
अब तक की जानकारी से पता चला है कि रात को दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और उन्होंने दोनों से किसी बात को लेकर झगड़ना शुरू कर दिया।
इस दौरान अचानक युवकों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से बचने के लिए युवकों ने खुद को छिपाने की कोशिश की, लेकिन दोनों गोलियों से नहीं बच पाए। लोग मौके पर पहुंच पाते इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।