धर्मशाला। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में कक्षा आठवीं की प्रवेश परीक्षा के जून 2025 सत्र का परिणाम घोषित हो गया। इसमें धर्मशाला केंद्र के दो अभ्यर्थी अनवित ठाकुर (जयसिंहपुर) रोल नंबर- 15 तथा ईशांत शर्मा (चंबा) रोल नंबर-25 ने यह प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
डीसी हेमराज बैरवा तथा उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण विभाग धर्मशाला कर्नल गोपाल गुलेरिया ने इन अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण विभाग धर्मशाला ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को ऐसी परीक्षाओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे कि देश की सैन्य शक्ति और मजबूत हो।