शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों से हिमाचल आने वाले ट्रक मालिकों को बड़ी राहत प्रदान की है।
हिमाचल सरकार ने जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अन्य राज्यों से हिमाचल में आने वाले ट्रकों को विशेष रोड टैक्स से छूट प्रदान की है। यह छूट 1 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक दी गई है।
यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सेब और आलू के निर्बाध व सुचारू परिवहन को सुनिश्चित करने की दिशा में लिया गया है।
बता दें कि सेब सीजन में काफी संख्या में बाहरी राज्यों से ट्रक हिमाचल आते हैं। हिमाचल से हर साल करोड़ों रुपए का सेब बिजनेस होता है। ऐसे में बाहरी राज्यों के ट्रकों के लिए यह बड़ी राहत है।