रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता में हैप्पी क्लास रूम विषय पर शिक्षकों के कौशल बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा में सकारात्मक और प्रभावी वातावरण बनाने के लिए नए तरीके सिखाना था।
कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन (Resource Persons) के रूप में पीजीटी कंप्यूटर साइंस राहुल शर्मा और पीजीटी कॉमर्स कृतिका अबरोल उपस्थित थे।
उन्होंने शिक्षकों को बताया कि एक हैप्पी क्लासरूम बनाने के लिए किस तरह का संवाद, प्रबंधन और सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कक्षा में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं, सकारात्मक संवाद, तनाव नियंत्रण और छात्र-शिक्षक संबंधों पर विशेष जोर दिया।
कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों ने कहा कि यह सत्र उनके लिए बहुत उपयोगी रहा और इससे उन्हें अपने शिक्षण कौशल को और निखारने की प्रेरणा मिली।