शिमला। हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान बादल फटने की लगभग 10 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनसे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक असर मंडी जिले में देखा गया है, जहां निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को गंभीर क्षति पहुंची है। मंडी में पांच लोगों की जान गई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारे सुरक्षा बलों ने बेहतरीन कार्य करते हुए 287 फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक तेज़ी और समन्वय के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
मैं लगातार सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हूं और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध करवाई जा सके।
राज्य सरकार इस आपदा से प्रभावित सभी परिवारों के साथ पूरी मजबूती और संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। आप सभी से अनुरोध है कि सतर्क रहें, अफवाहों से बचें, और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। हम मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे।