ऋषि महाजन/नूरपुर। इंदौरा-काठगढ़ सड़क पर ओवरलोडेड मल्टी-एक्सल वाहन नहीं दौड़ पाएंगे। एसडीएम इंदौरा डॉ. सुरिंद्र ठाकुर ने इंदौरा-काठगढ़ सड़क पर ओवरलोडेड मल्टी-एक्सल वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
उन्होंने बताया कि सड़क उन्नयन कार्य प्रगति पर है, लेकिन भारी ओवरलोडेड वाहनों के कारण सड़क को नुकसान पहुंच रहा है, जिससे निर्माण कार्य बाधित हो रहा है।
एसडीएम इंदौरा के आदेशानुसार, फेब्रिकेटेड बॉडी वाले ओवरलोडेड मल्टी-एक्सल वाहन इस मार्ग पर नहीं चल सकेंगे। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
एसडीएम ने आमजन, वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स से अनुरोध किया है कि वे इस आदेश का पालन करें, ताकि सड़क निर्माण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके और यातायात की सुरक्षा बनी रहे। संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश को सख्ती से लागू करें।