ऋषि महाजन/नूरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फूलों, रंगों व गुलाल की होली श्री बृजराज स्वामी मंदिर प्रागंण नूरपुर में धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन 13 और 14 मार्च, 2025 को होगा।
दो दिन मनाए जाने वाले होली पर्व के पहले दिन 13 मार्च को फूलों की होली खेली जाएगी। साथ ही वृंदावन से भजन गायक कुंजबिहारी दास के द्वारा धार्मिक व सांस्कृतिक भजनों की प्रस्तुति होगी। इसी दिन सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी। दूसरे दिन 14 मार्च को हिमाचली लोक गायक ईशांत भारद्वाज प्रस्तुति देंगे। इस दिन रंग और गुलाल की होली खेली जाएगी।
होली पर्व के आयोजन को लेकर राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर की बैठक रामलीला ग्राउंड नूरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के प्रधान गौरव महाजन ने की। बैठक में इस वर्ष 13 और 14 मार्च, 2025 को दो दिवसीय फूलों, रंगों व गुलाल की होली श्री बृजराज स्वामी मंदिर नूरपुर प्रागंण में मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया।
रामलीला क्लब के प्रधान गौरव महाजन ने बताया कि पिछले कुछ वर्ष से सभी के साथ एवं सहयोग से यह प्रयास किया जा रहा है कि नूरपुर में मनाए जाने वाले अन्य धार्मिक आयोजनों की तरह नूरपुर की होली की भी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बने। इसके लिए क्लब का पूरा प्रयास है। इस अवसर पर क्लब के सदस्य राजीव गुप्ता, पूर्ण चंद, देसराज चौधरी, गोपाल दास शर्मा, प्रवेश कुमार, राहुल कुमार, सुनील पिंटू, पुष्प पंडित, राहुल गुप्ता, लवली शर्मा, जोगिंदर प्रिंका, अरविंद बिंदू, अनुराग, लव सहगल, सुनील कालू, हर्षित गौरी, गोल्डी, शानू आदि मौजूद थे।
नूरपुर अस्पताल में दो माह के शिशु का किया जटिल ऑपरेशन, पढ़ें खबर